सैनिक के पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई,सैनिक ने कहा मामले में कार्यवाही नहीं हुई तो कर लेंगे आत्महत्या

अमेठी से बेहद दुखद घटना सामने आयी है। जानकारी अनुसार कुछ दबंगों ने एक भारतीय सैनिक के पिता की पीट -पीट कर हत्या कर दी। ग्राम शुकुलपुर के थाना संग्राम पुर के अंतर्गत एक सैनिक के पिता ने जमीनी विवाद को लेकर कुछ दबंगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने इस काम में लापरवाही दिखाई और दबंगों ने इस घटना को अंजाम दे दिया।इतने में भी दबंग नहीं रुके और उन्होंने सैनिक की गर्भवती भाभी के पेट पर कई वार किये जिससे उसकी भी हालत नाजुक है।चिंता की बात यह है की जब सैनिक के पिता की हत्या की जा रही है तो वहां आम आदमी की हालत कैसी होगी यह आप खुद समझ सकते हैं।सैनिक ने मौके पर पहुंच कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में अपने पिता को भर्ती कराया जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस अधीक्षक डॉ. ख्याति गर्ग ने परिजनों से जानकारी लेकर घटनास्थल का मुआयना किया।
पुलिस ने मृतक राजेंद्र प्रसाद मिश्र के शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।भारतीय सेना में जम्मू के पुंछ सेक्टर में तैनात मृतक के पुत्र सूर्य प्रकाश मिश्र ने बताया कि वह घर पर नहीं थे। तभी उनके पड़ोसियों ने पिताजी को घर में घुसकर मार दिया और महिलाओं के साथ भी मारपीट की।उनके घर में कोई नहीं था,दीवार में प्लास्टर हो रहा था, घर में उनके पिताजी के अलावा और कोई नहीं था। पड़ोसी अशोक कुमार, वागीश कुमार, चंद्रभान, गौरव तथा सत्यम ने मिलकर उनके पिता को बुरी तरह पीटा जिससे उनकी मृत्यु हो गई। इसके पहले भी काफी विवाद हुआ था।
उन्होंने बताया कि मैं खुद देश की सेवा करता हूं मैं देश का एक जवान हूं और मैं अपने पिता को नहीं बचा सकता तो मैं देश के लिए क्या करूंगा। आज मुझे बहुत शर्म महसूस हो रही है। इस बात के लिए कि मैं पूरे देश की रक्षा करने वाला अपने परिवार को नहीं बचा पा रहा हूं। उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया है कि जल्द से जल्द कार्रवाई हो सभी 6 लोगों की तुरंत गिरफ्तारी हो। यदि सब की गिरफ्तारी नहीं होती है तो वह आत्महत्या कर लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *