अल्मोड़ा- भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार देर रात करीब दस बजे हल्द्वानी से बागेश्वर जा रही बोलेरो जीप कोसी नदी की ओर खाई में गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है।
कल अपने परिचित के अंतिम संस्कार में जाने के लिए बागेश्वर के कांडा से करीब एक दर्जन लोग हल्द्वानी रानीबाग आए थे।वापसी में थर्क के मोहन सिंह नगरकोटी (45) पुत्र उत्तम सिंह, धीरेन्द्र नगरकोटी (38) पुत्र राजेन्द्र नगरकोटी और प्रकाश सिंह नगरकोटी (50) बोलेरो जीप में सवार थे। अनियंत्रित होकर बोलेरो सुयालबाडी़ के करतिया पुल के पास कोसी नदी में गिर गई। जिसके बाद पीछे आ रहे रिश्तेदारों ने इसकी सूचना क्वारब चौकी में दी। क्वारब पुलिस चौकी के एसआई दलीप सिंह बिष्ट ने तुरंत घटना की सूचना अधिकारियों को दी और पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जिसके बाद गाड़ी के अन्दर फंसे धीरज और मोहन सिंह के शवों को रात में ही निकाल लिया गया। परन्तु प्रकाश सिंह नगरकोटी का कोई सुराग नहीं लग सका।आज सुबह प्रकाश सिंह नगरकोटी का शव नदी में कुछ दूरी पर बरामद किया गया। तीनों शवों को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।