देहरादून: पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने शनिवार को घोषणा की कि केदारनाथ मंदिर में चार जल कुंडों का कायाकल्प मानसून की भरपाई के तुरंत बाद शुरू होगा। उन्होंने यह भी बताया कि केंद्रीय पर्यटन मंत्री से अनुरोध किया गया है कि ‘महाभारत सर्किट’ को तीर्थयात्रा कायाकल्प और आध्यात्मिक संवर्धन अभियान (प्रसाद) योजना के तहत रखा जाए
मीडिया को संबोधित करते हुए महाराज ने बताया कि जल्द ही पवित्र अमृत कुंड से पूजा करना संभव होगा जो २०१३ केदारनाथ जलप्रलय के बाद नष्ट हो गया। हमने इस वर्ष की शुरुआत में इन कुंडों के कायाकल्प का प्रस्ताव रखा था। हालांकि कोविद -१९ महामारी का प्रकोप और मॉनसून ने प्रक्रिया को रोक दिया है। मानसून के कमजोर होते ही काम फिर से शुरू हो जाएगा।मंत्री ने यह भी बताया कि इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (IHM)में केंद्रीयकरण की प्रक्रिया भी चल रही है। उन्होंने कहा ‘मैंने केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल से महाभारत सर्किट को प्रसाद योजना के तहत शामिल करने का आग्रह किया है। इससे हिमालयी राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा जिसमें लाखामंडल से लेकर केदारनाथ तक के मंदिर हैं