नैनीताल जिले में कोरोना पॉजिटिव पाये गये जेल के कैदी, विभाग में मचा हडकंप

रिपोर्ट- आरती बिष्ट

नैनीताल जिला के जेल में 4 कैदी कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) पाए गए हैं. इससे जेल में हड़कंप मच गया. इससे 158 कैदियों में कोरोना फैलने का खतरा बना हुआ है. 4 कैदियों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद आज जिला प्रशासन की टीम के साथ जिला अस्पताल के डाक्टरों की टीम भी जेल में पहुंची जिसके बाद सभी कैदियों की जांच की गई है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जेल प्रशासन को कहा है कि कैदियों में कोरोना फैलने से बचाने के लिये उनको क्वारंटीन (Quarantine) की व्यवस्था की जाए ।
दरअसल, नैनीताल जेल को नैनीताल व उधमसिंह नगर के कैदियों के लिये कोविड सेंटर बनाया गया है. जिसमें दो जिलों से आने वाले नए कैदियों को इसी जेल में रखा जा रहा है.नैनीताल जिला जेल के जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्या का कहना है कि जिन 4 कैदियों में कोरोना मिला है उनको हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है. साथ ही अन्य कैदियों में कोरोना फैलने से रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाईन में काम किया जा रहा है. हालांकि,  नैनीताल जिला प्रशासन ने जेल को कनटेंटमेंट जोन घोषित कर दिया गया है और यहां आने जाने पर पूरी तरह रोक लगा दी गयी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *