बहन के अटूट रिश्ते का पर्व रक्षाबंधन तीन अगस्त को मनाया जाएगा। श्रावण मास की पूर्णमासी को रक्षाबंधन का त्योहार मनाने की परंपरा है। जिस पर इस बार कोरोना संकट का ग्रहण लगा है। कोरोना संक्रमण के भय से लोग बाजार में भी नहीं आ रहे हैं। ऐसे में रक्षाबंधन का त्योहार फीका ही रहने की संभावना है। आपको बता दे कि पूरे देश में दुकानें तो लग गई है पर ग्राहक नहीं मिल पा रहे हैं। दुकानदारों के मुताबिक अन्य साल के मुकाबले इस बार 50 प्रतिशत भी काम नहीं है। कोरोना की वजह से लोग बाजार की राखी से परहेज करते नज़र आ रहे है और राखी घर में बनाई जा रही लोग घर पर बनाई गई राखी ज्यादा पसंद कर रहे है.. यही वजह है कि इस बार लोग राखियों की दुकानों पर कम ही नज़र आ रहे है।