विद्युत विभाग के लापरवाह कर्मचारियों की वजह से बेजुबान कुत्तों को करेंट लगा। यह घटना एनसीसी 77 यूके बटालियन ऑफिस के सामने ट्रांसफार्मर की है। विद्युत विभाग के कर्मचारी उक्त ट्रांसफार्मर में कोई खराबी आने के कारण ठीक करने आये लेकिन इसके गेट को खुला छोड़ गए। बताया जा रहा है कि कर्मी किसी खराबी के चलते ट्रांसफार्मर को सुधारने आए थे, लेकिन वह ट्रांसफार्मर के गेट को बंद करना भूल गए। जिसके बाद वहां बेजुवान कुत्ता चला गया और करंट लगने के कारण वह जैसे ही चिल्लाने लगा तो दूसरा कुत्ता उसकी आवाज सुन कर उसके अंदर चला गया। दोनों को ही करेंट लगने से अपनी जान गवानी पडी़।
पास ही रहने वाले तुषार खत्री ने बताया कि उक्त जान गवाए कुत्तों में से एक ने अभी एक दो दिन पहले ही बच्चों को जन्म दिया है। वह उन बच्चों को अपने घर ले गए हैं और देखभाल कर रहे हैं। तुषार कहते हैं कि ऐसी लापरवाही ना हुई होती तो आज उन बेजुबानों की मां सही सलामत होती और साथ ही कहा कि अगर ऐसी लापरवाही हुई तो कभी लोगों को भी जान गवानी पड़ जाएगी।