प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 26 जुलाई को देशवासियों के साथ रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की। इस कार्यक्रम में सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद पीएम मोदी ने कोरोना महामारी के बारे में बात करते हुए कहा कि पिछले कुछ महीनों से पूरे देश ने एकजुट होकर जिस तरह कोरोना से डटकर मुकाबला किया है । जिससे हमारे देश में recovery rate अन्य देशों के मुकाबले बहुत बेहतर है, साथ ही, हमारे देश में कोरोना का मृत्यु दर भी दुनिया के ज्यादातर देशों से काफ़ी कम है, परंतु कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। इसके लिए हमें बहुत ही ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। चेहरे पर मास्क लगाना या गमछे से सही से मुंह को कवर करना, दो गज की दूरी बनाए रखना, लगातार हाथ धोना, कहीं पर भी नहीं थूकना, साफ़ सफाई का पूरा ध्यान रखना – यही हमारे कोरोना से लड़ने के हथियार हैं जो हमें कोरोना से बचा सकते हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि मैं, आप से आग्रह करूँगा जब भी आपको मास्क के कारण परेशानी महसूस होती हो, मन करता हो उतार देना है, तो, पल-भर के लिए उन डॉक्टर्स का स्मरण कीजिये, उन नर्सों का स्मरण कीजिये, हमारे उन कोरोना वारियर्स का स्मरण कीजिये। पीएम ने कहा कि ऐसे ही हमें आगे सकारात्मक सोच को बनाए रखना होगा।
One Reply to “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो कार्यक्रम मन की बात में कोरोना से बचने के उपाय बताऐ।”
3 saat önce — Adana haber sayfamızda Adana haberleri okuyabilir, Adana son dakika haberleri ve güncel Adana gelişmelerini görebilirsiniz. Son dakika haberleri.Websitemize Göz Atabilirsiniz.. https://www.haberleradana.com/
3 saat önce — Adana haber sayfamızda Adana haberleri okuyabilir, Adana son dakika haberleri ve güncel Adana gelişmelerini görebilirsiniz. Son dakika haberleri.Websitemize Göz Atabilirsiniz.. https://www.haberleradana.com/