प्रधानमंत्री नरेंद्र आज अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देश को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी इस संबंध में जानकारी दी गई। रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल की 14वीं कड़ी होगी। अगर 2014 से गिने तो ये इस कार्यक्रम की 67वीं कड़ी भी होगी। इस कार्यक्रम को आकाशवाणी और दूरदर्शन पर प्रसारित किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित करते हैं।
साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने 11 जुलाई को किए गए अपने ट्वीट में कहा था कि जो भी ‘मन की बात’ कार्यक्रम के लिए कोई भी सलाह देना चाहते हैं तो वे विभिन्न माध्यमों से दे सकते हैं। जिससे देश में सकारात्मक बदलाव लाए जा सकते हैं।