चोरी के समान के साथ कालाढूंगी में तीन गिरफ्तार

गैबुआ में हुई चोरी का खुलासा करते हुए बेल बेलपड़ाव और कालाढूंगी पुलिस ने चोरी के समान के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत ने बताया जीतू कंबोज निवासी धमोला और द ग्रेट वालिया निवासी रामनगर ने कालाढूंगी थाने में जुलाई 23 को तहरीर दी थी। इसमें उन्होंने बताया था लॉकडाउन के दौरान गैबुआ स्थित घर नहीं जा सके। 23 जुलाई को गये तो देखा चोरों ने ताला तोड़कर घर का सामान पानी की मोटर, कुर्सियां,पंखे, इनवर्टर, गैस सिलेंडर, एसी आदि चोरी कर लिए। इसके बाद पुलिस टीम मामले की जांच में लग गई। थानाध्यक्ष महंत ने बताया शनिवार शाम गुरप्रीत सिंह पुत्र मेजर सिंह, निवासी बन्दरजुड़ा बैलपड़ाव, कुलदीप पुत्र श्रवण सिंह, इटव्वा बन्नाखेड़ा बाजपुर और सतपाल सिंह पुत्र काबुल सिंह निवासी बैलपड़ाव को चोरी के समान समेत गिरफ्तार किया। साथ ही चोरी में प्रयोग की गई दो बाइकों को सीज कर दिया है। समान बरामदगी के आधार पर मुकदमा दर्ज कर तीनों को कोर्ट में पेश किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *