जुलाई के आखरी में होगा उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट जारी पूरी ख़बर पढ़ें

रिपोर्ट- किरन जोशी
देहरादून, उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर का परीक्षाफल 29 जुलाई को बोर्ड मुख्यालय रामनगर में घोषित किया जाएगा। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय बुधवार सुबह 11 बजे परीक्षाफल की घोषणा करेंगे।
कोरोना महामारी ने उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा से लेकर परीक्षाफल घोषित करने के कार्यक्रम को पीछे धकेल दिया। अमूमन बोर्ड का परीक्षाफल पांच जून से पहले घोषित किया जाता रहा है। इस बार कोरोना संकट की तमाम दुश्वारियों के बीच बोर्ड की शेष परीक्षाएं ही जून के दूसरे पखवाड़े में आयोजित करनी पड़ीं।
उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर का परीक्षाफल 29 जुलाई को बोर्ड मुख्यालय रामनगर में घोषित किया जाएगा। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय बुधवार सुबह 11 बजे परीक्षाफल की घोषणा करेंगे।
बोर्ड परीक्षा में दो लाख 71 हजार 690 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं।
इनमें इंटर के एक लाख 21 हजार 301 और हाईस्कूल के एक लाख 50 हजार 389 परीक्षार्थी शामिल हैं। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने बताया कि बोर्ड परीक्षाफल तैयार कर चुका है। 29 जुलाई को बोर्ड मुख्यालय में इसे जारी किया जाएगा।
डिजिटल प्लेटफॉर्म पर संवारेंगे युवाओं का हुनर
अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के छात्रों का हुनर डिजिटल माध्यम से तराशा जाएगा। केंद्र की योजना के तहत समाज कल्याण विभाग ने पहल शुरू की है। जिसके तहत छात्रों को स्मार्ट फोन देकर प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला समाज कल्याण अधिकारी हेमलता पांडेय ने बताया कि जनजाति कार्य मंत्रलय की ओर से अनुसूचित जनजाति वर्ग के होनहारों के लिए गोल प्रोग्राम (गोइंग ऑनलाइन एज लीडर्स) शुरू किया गया है। इसमें युवाओं को डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस बाबत सीईओ व बीडीओ को पत्र भेजकर योजना की जानकारी दी गई है।
इसमें कहा है कि योजना का उद्देश्य दूरस्थ क्षेत्र में रह रहे अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिये सशक्त बनाना है। योजना के तहत देशभर के चयनित पांच हजार युवाओं को विशेषज्ञ प्रशिक्षण देंगे, ताकि वे क्षेत्र के लोगों को भी जागरूक कर सकें। आवेदन करने के इच्छुक छात्र-छात्राएं goal.tribal.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के साथ जनजाति प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता, राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र आदि अपलोड करना होगा। आवेदक 18 से 35 वर्ष की आयु के बीच हो। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *