खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 की विनिंग ट्रॉफी कंटेस्टेंट करिश्मा तन्ना ने अपने नाम की है।
शो का 10वां सीजन काफी अच्छा रहा है लेकिन कोरोना संक्रमण के बढ़ने के चलते इसे बीच में ही रोक दिया गया था। अब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद शो के नए एपिसोड्स की शूटिंग की गई। शनिवार रात 10 बजे शो का फिनाले एपिसोड प्रसारित किया गया जो काफी दिलचस्प रहा जिसमें रोहित शेट्टी ने विजेता के नाम की घोषणा की। किसी लड़की ने खतरों की खिलाड़ी की ट्रॉफी बहुत समय से नहीं जीती थी। एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना टीवी की दुनिया का एक बड़ा नाम रही हैं। एक्ट्रेस नागिन 3 जैसे पाॅपुलर टीवी सीरियल का भी हिस्सा रह चुकी हैं । खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 का ग्रांड फिनाले काफी शानदार रहा। कोरोना वायरस के खौफ के बीच कंटेस्टेंट ने ग्रांड फिनाले में खूब जोश और उमंग के साथ हिस्सा लिया और अंत में एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना को ट्रॉफी से नवाजा गया ।