कांग्रेस के किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव और जिला महामंत्री अल्मोड़ा भानु प्रकाश जोशी ने अपने सभी दायित्वों और कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
उन्होंने इस्तीफा देने का कारण यह बताया है कि वो अल्मोड़ा और कुमाऊं की जनता की सेवा करने के लिए उन्हें किसी से पूछने कि जरूरत ना हो और बिना किसी संकोच और राजनैतिक दबाव के वो हमेशा क्षेत्रवासियों की निस्वार्थ भाव से सेवा कर सकें। और उन्होंने पार्टी से या पार्टी से संबंधित किसी भी व्यक्ति से नाराजगी को सिरे से नकर दिया। उन्होंने आगे कहा कि वो हरीश रावत को अपना आदर्श मानते हैं और उनसे ही प्रभावित होकर उन्होंने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की। उन्होंने कहा कि वो कुमाऊं और अल्मोड़ा के लिए हमेशा लड़ते रहेंगे और पहाड़ के जल, जंगल और जमीन की लड़ाई के साथ साथ बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के मुद्दे को भी हमेशा उठाते रहेंगे और खुद से हमेशा इन समस्याओं से निजात दिलाने का प्रयत्न करते रहेंगे।
जोशी ने आगे कहा कि वो कांग्रेस पार्टी के सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने उन्हें कांग्रेस पार्टी में सम्मान दिया। साथ ही उन्होंने राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा, राजेन्द्र बराकोटी, बिट्टू कर्नाटक, किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील राठी, विधायक रानीखेत कारण मेहरा, विधायक जागेश्वर गोविंद सिंह कुंजवाल, पूर्व विधायक मनोज तिवारी और अभी वरिष्ठ जनों का उनके द्वारा दिए गए प्यार और सम्मान के लिए सभी का आभार भी व्यक्त किया।