पंजाब में तैनात न्याय पंचायत सल्ला रौतेला के तारा राम(48) पुत्र स्व• गोपाल राम आर्टिलरी रेजिमेंट में पंजाब में तैनात थे।शनिवार रात उनकी हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार तारा राम की पत्नी और दो बेटे मुंबई में रहते हैं जो की रविवार रात घर पहुंच गए थे। आज सोमवार को जवान का पार्थिव शरीर घर पहुंचा।जवान को मुखाग्नि उनके बड़े भाई पूर्व सैनिक रमेश राम ने दी।जवान का पार्थिव शरीर घर पहुचते ही उनके अंतिम दर्शन के लिए और श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए लोगों की भीड़ लग गई।इस अवसर पर शहीद को श्रद्धांजलि देने सांसद अजय टम्टा, उनके निजी सचिव पंकज जोशी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष दर्शन रावत ,एडीम बीएल फिरमाल, जिला सैनिक कार्यालय से पीएस मेहता आदि पहुंचे।