खत्म नहीं हुई भारत की चीन पर डिजिटल स्ट्राइक, बैन किए 47 ऐप, PUBG प्रेमियों को लग सकता है झटका

भारत सरकार का चीन को बख्शने के इरादे में बिल्कुल नहीं है। भारत की चीन पर डिजिटल स्ट्राइक अभी खत्म नहीं हुई है। कुछ दिन पहले ही सरकार ने 59 चीनी ऐप को बैन कर दिया था और अब एक बार फिर 47 ऐप को बैन कर दिया गया है। जिन 47 ऐप को बैन किया गया है ये सभी ऐप पहले से ही बैन किए जा चुके ऐप के लिए क्लोन का काम कर रहे थे।
भारत सरकार 275 चीनी मोबाइल एप की सूची तैयार की है और इनकी जांच की जा रही है। इनमें पबजी गेम, जिली, कैपकट, फेसयू, एलबीई टेक, परफेक्ट कॉर्प, सीना कॉर्प, नेटीज गेम्स, अलीएक्सप्रेस, रेसो और यूलाइक जैसे एप शामिल हैं।सूत्रों की मानें तो सरकार इन मोबाइल ऐप की जांच कर यह पता लगाएगी कि कहीं यह प्राइवेसी के नियमों का उल्लंघन तो नहीं कर रहे हैं।
हालांकि सरकार ने अभी तक न तो उन 47 ऐप की लिस्ट जारी की है जिनको बैन किया गया है और न ही उन 275 ऐप के बारे में कोई जानकारी दी है जिन्हें बैन किया जा सकता है। फिलहाल, सरकार इन चीनी ऐप की विश्वसनीयता की जांच जारी है।
अधिकतर मोबाइल ऐप को डाटा शेयरिंग और नियमों के उल्लंघन की श्रेणी में रखा गया है।
सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 69 ए के तहत सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने जिन 59 ऐप को ब्लॉक करने का निर्णय लिया था उन सभी को भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा के लिए खतरा बताया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *