आज अल्मोड़ा विधानसभा के अन्तिम गांव जिंगल ग्राम सभा में पूर्व मंत्री बिट्टू कर्नाटक के सानिध्य से और जिला कांग्रेस सेवादल संगठन द्वारा हरेला पखवाड़े के अन्तर्गत वृक्षारोपण एवं मास्क वितरण का कार्य किया गया। इस कार्यक्रम में ग्रामीणों ने अपना सहयोग देकर उत्साह वर्धन किया। इस मौके पर हरीश बनौला ने कहा हमें वनों को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करने चाहिए और उन्होंने सभी से व्रक्षा रोपण की अपील की और कहा कि स्वयं के प्रयास से पहाड़ों की जल, जंगल और जमीन को बचाने के हमेशा प्रयत्न करने को कहा। इस अवसर पर सेवादल मुख्य जिला संगठक हरीश सिंह बनौला व पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य नियोलि राजेंद्र सिंह खनी ,पूर्व ग्राम प्रधान नियोलि तरुला मोहन सिंह रावत, पूर्व प्रधान जिंदल सुनीता देवी, पूर्व छात्रसंघ कोषाध्यक्ष अभिषेक बनौला, समाज सेवी राजेंद्रा सिंह , गिरीश सिंह बिष्ट, संजय वाल्मीकि , संजय आर्या, दरबान सिंह, पंकज सिंह, ज्ञान सिंह, बालम सिंह बमोरी, हिम्मत सिंह, दिवान राम, पप्पू राम एवं तल्ला सेराघाट बमोरी ग्राम सभा समेत कई ग्रामीण उपस्थित रहें।