इस बार उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे 29 जुलाई को जारी करेंगे। बता दें कि इससे पहले हमेशा बोर्ड सभापति और सचिव ही रिज़ल्ट को जारी किया करते थे। इस बार बोर्ड परीक्षा में 2 लाख 66 हजार 804 छात्र – छात्राएं शामिल हुए। उत्तराखंड बोर्ड सचिव डॉ नीता तिवारी ने बताया कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षाफल 29 जुलाई को सुबह 11 बजे घोषित होगा। रिजल्ट घोषित करने के दौरान शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे और बोर्ड सभापति आर के कुंवर भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंस और कोरोना के नियमो का पालन किया जाएगा। इस साल हाईस्कूल में 1,47,588 और इंटरमीडिएट में 1,19,216 विद्यार्थी शामिल हुए।