करोड़ों के छात्रवृत्ति घोटाले के में पकड़े गए आरोपियों पर पुलिस के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी शिकंजा कस लिया है। घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने घोटाले को लेकर दून शाखा ने सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर) दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच में पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर को भी शामिल किया गया है।
अब तक छात्रवृत्ति घोटाले में सिर्फ हरिद्वार और देहरादून के ही 133 कॉलेजों के खिलाफ 83 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं साथ ही 53 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। जिसमें उत्तराखंड के अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और हिमाचल के कई कॉलेज शामिल हैं। ईडी की जांच टीम पुलिस ने नोटिस भेजकर पूछताछ शुरू कर दी है। इसमें समाज कल्याण विभाग अफसरों के साथ ही बड़ी संख्या में कॉलेज संचालक और दलाल और नेताओं के करीबी ही आरोपी हैं। मामले की जांच चल रही है जिसमें चम्पावत में भी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मामले में सोमवार को पुलिस ने मुकेश कुमार और प्रदीप कुमार निवासी ग्राम दिया, बिरिया-मझोला खटीमा को गिरफ्तार किया है।