उत्तराखंड के पिथौरागढ़ और चमोली जिले में बीते सोमवार रात हुई भारी बारिश से बर्बादी का आलम पसर गया है। यहां कई घर मलबे में दफन हो गए हैं। बीआरओ का पुल टूट गया है। कई घरों में बरसात का पानी घुस गया है। जीबली गांव में एक महिला लापता बताई जा रही है।
वहीं चमोली जिले में सोमवार तड़के बादलों ने खूब ताभा मचाया है। इसी तरह चमोली में बादल फटने से एक घर मलबे की चपेट में आ गया। यह घटना चमोली के घाट ब्लॉक के पडेर गांव के तिमदो थोक की है । घर में मलबा और पानी घुसने से एक महिला की मौत हो गयी और जबकि एक बच्ची घायल है।
इसके अलावा मवेशियों को भी नुकसान पहुुंचा है।
वहीं धारचूला मुनस्यारी में भी बारिश ने तबाही मचाई है। यहां बीआरओ का पुल बह गया है। जिससे जुड़े 100 से अधिक गावों का मुख्यालय से संपर्क कट गया है। जराजीबली, गलाती, बरम सहित कई गावों में पानी घुसने से लोगों में दहशत बनी हुई है । मिली जानकारी के अनुसार बारिश के कारण काफी हानि हुई है ।