सरकारी नौकरी की राह देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी समूह ‘ग’ के 300 पदों पर निकली विज्ञप्ति

रिपोर्ट- आरती बिष्ट
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की समूह ग श्रेणी के 300 पदों पर नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। आयोग ने शहरी विकास विभाग और अन्य विभागों में लेखा लिपिक और वैयक्तिक सहायक व आशुलिपिक के पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। 31 जुलाई से इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म भरे जाएंगे । ऑनलाइन आवेदन फार्म की अंतिम तारीख 14 सितंबर रखी गई है।
इसमें शहरी विकास विभाग के तहत स्थायी निकायों में लेखा लिपिक के 142 और अन्य विभिन्न विभागों में वैयक्तिक सहायक के 158 पद शामिल हैं। आयोग की वेबसाइट पर 31 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) करना अनिवार्य होगा। इसके बाद ही वे आवेदन कर सकेंगे। पहली बार अलग से विज्ञप्ति जारी की गई आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि वैयक्तिक सहायक व आशुलिपिक पदों के लिए पहली बार अलग से विज्ञप्ति जारी की गई है। अभी तक इन पदों को कनिष्ठ सहायक पदों के साथ ही निकाला जाता था। जिससे शार्टहैंड की अर्हता न रखने वाले उम्मीदवार भी संयुक्त रूप से आवेदन करते थे। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 150 रुपये आवेदन शुल्क होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *