शहीद उम्मेद सिंह बनकोटी राजकीय इंटर कॉलेज बनकोट की छात्रा ने दसवीं कक्षा में अव्वल आकर परचम लहराया है। महेश डसीला और मंजू डसीला की पुत्री गरिमा डसीला ने दसवीं की परीक्षा में 92.80% अंक प्राप्त किए हैं। वह भविष्य में इंजीनियर बनना चाहती है। गरिमा ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता और गुरुओं को दिया है।पवन डसीला ने उनकी इस कामयाबी पर खुशी जताई।