विद्यालय शिक्षा परिषद के द्वारा हाईस्कूल और इंटमीडिएट का परीक्षाफल घोषित कर दिया गया है। 10 वी की परीक्षा का कुल परीक्षाफल 76.91 प्रतिशत रहा। इसमें लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 71.39% रहा है , तथा लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 82.65 % रहा है।
हाई स्कूल में गौरव सकलानी टिहरी गढ़वाल के छात्र ने हाईस्कूल में 491 अंक प्राप्त कर 98.20 प्रतिशत के साथ प्रदेश की मेरिट लिस्ट में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा जिज्ञासा ने 97.8 % के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जिज्ञासा कन्याओं की सूची में सर्वोच्च स्थान पर रही हैं।
इंटरमीडिएट परीक्षा में पासिंग प्रतिशत 80.26% रहा है इसमें कन्याओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 83.63 % तथा लड़कों का 76.68% रहा है। इंटरमीडिएट में ब्यूटी वत्सल ने 483 अंक प्राप्त करके 96.60% के साथ इंटर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वही युगल जोशी ने 500 में से 477 अंक प्राप्त कर 95.40% के साथ द्वितीय स्थान इंटरमीडिएट में प्राप्त किया है। राहुल यादव ने 475 अंकों के साथ 95% के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया है।