उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। आज बुधवार को 279 नए मामले सामने आए हैं। जिसमें सबसे ज्यादा 81 कोरोना संक्रमण के मामले ऊधम सिंह नगर में सामने आए हैं। इसके अलावा 74 मामले हरिद्वार में, 50 देहरादून में, 26 पिथौरागढ़ में, 20 नैनीताल में, 18 अल्मोड़ा में, 5 उत्तरकाशी में, 3 पौड़ी में 1-1 मामले चंपावत और टिहरी गढ़वाल में सामने आए हैं। प्रदेश में आज 2 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। वहीं, 91 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट गए हैं। प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 6,866 हो गई है, जिनमें से 3,811 स्वस्थ हो गए हैं। वर्तमान में राज्य में 2,945 केस एक्टिव हैं। जबकि 72 लोगों की मौत हो चुकी है।