हस्तशिल्प का बेहतरीन उदाहरण पेश कर रहे हैं कुरचौना के हस्तशिल्पी नंदराम

राज्य में लुप्त हो रही है हस्तशिल्प को बढ़ावा दे रहे हैं ग्राम कुरचुना, कठपुड़िया के हस्तशिल्पी नंदराम, आज युवाओं को अभिप्रेणा प्रदान कर रहे है। वो बांस और रिंगाल से विभिन्न कलाकृतियों का निर्माण करते है।
उनके द्वारा बताया गया कि आज की पीढ़ी प्राकृतिक चीजों से बनी वस्तुओं की अधिक डिमांड करती है। पहले से वे डलिया, सूप, दन, अधिक बनाते थे लेकिन इस बीच उन्हें टोकरी, मोबाइल स्टैंड और बांस और रिंगाल की बनी वस्तुओं की डिमांड आ रहीं है।
पहाड़ एक्सप्रेस से कि गई वार्ता में उन्होंने नई पीढ़ी से स्वरोजगार को अपनाने और हस्तशिल्प से जुड़ी हुई उन्हें बारिकी से सभी रूबरू कराने का प्रण लिया। आगे उन्होंने बताया कि उनकी बनी हुई वस्तुओं की डिमांड आज रेस्टोरेंटों, होटलों में अधिक हो रही है। बाजार की उपलब्धता और हस्तशिल्प सामग्री को अन्य जगह पहुचाने हेतु वाहन की समस्या होने के कारण उन्होंने अपने रोजगार में निराशा का भी दुःख जताया। साथ ही सरकार से भी उन्हें और अन्य शिल्पकारों को आर्थिक सहायता देने हेतु गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि यदि सरकार हमारा साथ नहीं देगी तो उत्तराखंड की लुप्त होती यह परम्परा पूरी तरह समाप्त हो जाएगी। उन्होंने हमें अपना मोबाइल नंबर देते हुए कहा कि यदि कोई इस प्रकार की वस्तु उनसे बनवाना चाहता है तो वो उनसे इस नंबर पर संपर्क कर सकता है।
8954136840
नन्द राम जी से आप भी हस्त शिल्प निर्मित सामग्रियों खरीद कर इस लुप्त होती संस्कृति को बचाने में अपना छोटा सा योगदान जरूर दें।

2 Replies to “हस्तशिल्प का बेहतरीन उदाहरण पेश कर रहे हैं कुरचौना के हस्तशिल्पी नंदराम”

  1. यह हमारी परम्परा है पर आपने अपनी परम्परा को बनाए रखा और हमे भी यह परम्परा आगे बढ़ानी होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *