इंतजार हुआ खत्म, अंबाला एयरबेस पर लैंड हुए पांचों राफेल

सभी का इंतजार अब खत्म हो चुका है दुश्मन का काल माने जाने वाले 5 फाइटर जेट राफेल अंबाला एयरबेस पहुंच गए हैं।सोमवार को फ्रांस के मेरिनैक से राफेल ने उड़ान भरी थी और अबू धाबी के पास अल ढफरा एयरबेस में एक दिन का स्टॉप था। टू लेग की इस उड़ान में राफेल करीब 7,000 किमी की दूरी तय करके अंबाला पहुंच चुके हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संस्कृत में ट्वीट कर राफेल का स्वागत किया है। उन्होंने लिखा “राष्ट्ररक्षासमं पुण्यं, राष्ट्ररक्षासमं व्रतम्, राष्ट्ररक्षासमं यज्ञो, दृष्टो नैव च नैव च।। नभः स्पृशं दीप्तम्.. स्वागतम्।”
उम्मीद जताई जा रही है कि ब्यूटी और बीस्ट की एक साथ खासियत वाले राफेल के स्वागत के लिए वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया अंबाला एयरबेस पहुचेंगे, इस दौरान वो पायलटों से भी मुलाकात करेंगे।
पहले राफेल को RB-001 टेल संख्या दी गई है जिसके शुरुआती अक्षर वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया के नामों को दर्शाते हैं। उन्होने राफेल डील के लिए कई वार्ताओं का नेतृत्व किया था। वायुसेना प्रमुख खुद भी इंडियन एयरफोर्स के बेहतरीन पायलट हैं, उन्होंने राफेल भी उड़ाया है।
ये राफेल उन भारतीय पायलटों द्वारा उड़ाए गए हैं जिन्होंने इसका व्यापक प्रशिक्षण लिया है। राफेल IAF के नंबर 17 स्क्वाड्रन का हिस्सा होंगे. इसे “गोल्डन एरो” के रूप में भी जाना जाता है। राफेल को भारत लाने वाले एयरक्राफ्ट का नेतृत्व ग्रुप कैप्टन हरकीरत सिंह ने किया, जोकि नंबर 17 सक्वाड्रन में कमांडिंग ऑफिसर हैं।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राफेल को लेकर ट्वीट किया है।उन्होंने लिखा “राफेल अंबाला में सुरक्षित लैंड कर चुके हैं भारत में राफेल लड़ाकू विमानों का आना हमारे सैन्य इतिहास में एक नए युग की शुरुआत है। ये मल्टीरोल विमान भारतीय वायुसेना की क्षमताओं में क्रांतिकारी बदलाव लाएंगे।” राफेल विमानों के भारत आगमन को लेकर अंबाला एयरबेस पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए। अंबाला एयरबेस के 3 किलोमीटर के दायरे को नो ड्रोन जोन घोषित कर दिया गया। एयरबेस के तीन किलोमीटर के दायरे में ड्रोन पर पूरी तरह से पाबंदी है। अगर कोई इसका उल्लंघन करता है तो उस पर एक्शन लिया जाएगा। इसके साथ ही एयर फोर्स बेस के नजदीक धारा 144 लगाई गई है। फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *