बाप बेटे ने रिश्ते की गरिमा भूल किया युवती के साथ दुष्कर्म

युवती के साथ बलात्कार का एक ऐसा घिनौना और सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह बेहद शर्मसार और हैरान कर देने वाली घटना है। पिता और पुत्र, दोनों ने अपने संबंधों की गरिमा को भूलते हुए, एक लड़की को अपनी हवस का शिकार बनाया और लगभग एक साल तक उसे किराए के घर में रखा और उसके सम्मान को तार तार कर दिया और जब लड़की गर्भवती हो गई, तो दोनों बाप बेटे युवती को उसके हाल पर छोड़कर गायब हो गए। युवती के चिमनगंज थाने में शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। बुधवार को महिला ने इस आरोप का वीडियो जारी किया और अपनी आपबीती सुनाई।
लड़की का परिवर्तित नाम दीपा है। पिछले साल दिसंबर महीने में नीमनवासा में रहने वाला वासुदेव बारोलिया ने उससे शादी का वादा किया और बहला-फुसलाकर पंजाब भगाकर ले गया। करीब 10 से 15 दिन तक उसने उसे वहां रखा और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। बाद में वह उसे लेकर वापस उज्जैन आ गया और नीमनवासा में एक घर किराए पर लेकर युवती को वहीं रख दिया और रोजाना वहां आकर उसके साथ संबंध बनाता रहा।
एक दिन युवक का पिता कल्याण बारोलिया घर आया और उसने भी युवती के साथ जबरदस्ती की। ऐसे में जब युवती ने कल्याण की शिकायत उसके बेटे वासुदेव को की तो वह चुप रहा। उसके बाद वासुदेव और उसका पिता कल्याण दोनों नीमनवासा स्थित उसके घर आकर युवती की इज्जत से खिलवाड़ करते रहे और उसे अपनी हवस का शिकार बनाकर दुष्कर्म करते रहे। जिसकी वजह से वह गर्भवती हो गई। अब उसे 7 माह का गर्भ है। इस दौरान उसने कई बार वासुदेव पर शादी करने का दबाव बनाया तो वह टालता रहा। इस दौरान दोनों बाप बेटे ने उसे गुरुनानक अस्पताल में भर्ती कराकर गर्भ गिराने की कोशिश की और बच्चा गिराने के लिए गोलियां भी खिलाईं। पिछले कुछ दिनों से वासुदेव गायब हो गया। इस दौरान जब उसने वासुदेव के नहीं होने की बात उसके पिता कल्याण को बताई तो उसने उसे बरगला कर चिमनगंज मंडी थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाने की सलाह दे दी। बाद में वह खुद भी गायब हो गया। अब युवती कोख में पल रहे 7 माह के गर्भ को लेकर भटक रही है और पिछले 7 माह से उसकी अस्मत लूटने वाले दोनों बाप बेटे गायब हैं। उसने पुलिस को भी शिकायत की है, लेकिन हैरानी की बात यह है की अभी तक पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *