ताकुला स्थित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, सारकोट में उत्तराखंड परिषदीय परीक्षा 2020 में बालिकाओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। राजकीय इंटर कॉलेज,सारकोट में परिणाम शत प्रतिशत रहा है। इस कॉलेज में हाईस्कूल की 24 छात्राओं में से आठ ने ससम्मान प्रथम श्रेणी व दस छात्राओं ने प्रथम व छः छात्राओं ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय स्तर पर हाईस्कूल में सुनिधि ने 447 अंक के साथ प्रथम व कुमकुम जोशी ने 430 अंकों के साथ द्वितीय व हर्षिता लोहनी ने 424 अंकों के साथ तृतीय स्थान हासिल किया है। इंटर में 17 छात्राओं में से 03 छात्राओं ने ससम्मान प्रथम व 9 छात्राओं ने प्रथम व 5 छात्राओं ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। विद्यालयी स्तर पर इंटरमीडिएट में रिंकी आर्या ने 432 अंक के साथ प्रथम, दीपिका वर्मा ने 400 अंक के साथ द्वितीय व भावना वर्मा ने 396 अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या सुश्री पुष्पा आर्या ने विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन का श्रेय स्कूल की शिक्षिकाओं को दिया है। उन्होंने अव्वल आये छात्राओं को शुभकामना देते हुए कहा है कि वह निरंतर बेहतर प्रदर्शन कर इस स्कूल, क्षेत्र का नाम रोशन करें। उन्होंने शिक्षिकाओं को भी बधाइयां प्रेषित की।