उत्तराखंड के मुनस्यारी क्षेत्र में तेज बहाव वाले नाले को पार करते समय धारचूला विधायक हरीश धामी बह गए जिन्हें बमुश्किल समर्थकों ने बचाया।
बता दें की पिथौरागढ़ जिले के लुमती और मोरी गांवों के बीच विधायक और उनके समर्थक राहत व बचाव कार्य के लिए गए थे। जहां उन्हें बरसाती नाले को पार करना था। जिसे पार करते समय विधायक का पैर फिसला गया और वह बह गए जैसे ही विधायक तेज बहाव को पार करने लगे तो उनका पैर फिसल गया और उन्हें पानी का बहाव बहा ले गया। विधायक के सतर्क समर्थकों ने बहते विधायक को भागकर पकड़ा लिया। जिससे वो आगे को बहने से बच गए। समर्थकों ने मिलकर विधायक को पानी से बाहर निकाला जो कैमरे में कैद हो गया। विधायक को पैर और कमर पर चोट आई हैं। आर्मी के जवानों ने उन्हें मेडिकल सुविधा दी और उनका प्राथमिक इलाज किया।