आज NSUI कार्यकर्ताओ द्वारा अल्मोड़ा चौघानपाटा में भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई और तथा भाजपा सरकार का फुतला दहन करके प्रर्दशन किया गया। NSUI के प्रदेश महासचिव गोपाल भट्ट ने कहाँ भाजपा सरकार एक तरफ लोकतंत्र की हत्या कर रही हैं और कांग्रेस पूरे देश मे लोकतंत्र बचाओ देश का संविधान बचाओ अभियान के जरिये आम आदमी तक अपनी बात पहुचाने का काम कर रही हैं। भाजपा राज्यों की चुनी हुई सरकार गिरा रही हैं। भट्ट ने आगे कहा हमें नशा नहीं रोजगार चाहिए। उत्तराखंड की नींव जिन आंदोलनकारियो ने जिस मकसद से रखी उस पर कभी काम नही हुआ। आज युवा पूछता है कहा है रोजगार?
यूथ कांग्रेस के नेता वैभव पांडेय ने कहा डबल इंजन की सरकार युवाओं को पकौड़े तलने की बात कर रही हैं, आज बेरोजगारी, पलायन, शिक्षा, स्वास्थ्य की बुरी हालत के लिये भाजपा सरकार जिम्मेदार हैं। प्रर्दशन में युवा नेता वैभव पांडेय, NSUI के प्रदेश महासचिव गोपाल भट्ट, पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष सोहित भट्ट, गोकुल जोशी, गोपाल सिजवाली, कमल पंत, उज्जवल जोशी, रोहन कुमार, नगर अध्यक्ष कांग्रेस पूरन रौतेला आदि उपस्थित थे।