रक्षाबंधन का त्योहार सभी भाई-बहनो के लिए बहुत खास होता है। बहनें अपने भाईयों के लिए राखियाँ खरीदती है । कोरोना महामारी के कारण इस राखी के त्योहार में बहनें स्वदेशी राखियों की ही खरीदारी कर रही है। बाजार में इन राखियों की ही मांग है। लेकिन इस बार कोरोना के चलते राखी का व्यापार बिल्कुल कम हो गया है। मिठाई की भी कोई खास खरीदारी नहीं हो रही है। सोमवार को भाई-बहन का पर्व रक्षाबंधन मनाया जाएगा। इसको लेकर बहनों ने तैयारियां शुरू कर दी है।
बाजार में राखी को लेकर इस बार रौनक नहीं है। गुरुवार को बाजार में राखी की दुकानों पर महिलाओं और युवतियों की भीड़ नहीं थी। बहनों ने छोटे भाइयों के लिए कार्टून वाली राखी ली तो बड़े भाइयों के लिए नग, मोती, कलावे वाली राखियां खरीद रही हैं। कारोबारी दुर्गेश आहूजा ने बताया कि इस बार राखी का व्यापार एक तरह से ठप हो गया है जिसके चलते कई तरह की परेशानियां हो रही है।