मादक पदार्थ की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोडा़ प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा सभी थाना प्रभारियों एवं एस. ओ.जी. को रात्रि चैकिंग एवं तस्करों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किए जाने के फलस्वरूप दिनांक 31.07.2020 को रात्रि प्रभारी एस.ओ.जी,का. दीपक कनका, का. दिनेश नगरकोटी द्वारा दन्या क्षेत्र में चैकिंग के दौरान सूचना प्राप्त होने पर राजस्व क्षेत्र बाडेछीना के पास स्कोडा वाहन संख्या यूके 01-2656 तथा मारुति वैन संख्या यूपी 02डी- 3946 का पीछा कर दोनों वाहनों को कसान बैण्ड पर पकड़ लिया। जिसमें 70पेटी अवैध शराब बरामद हुई और उसे बरामद करने में सफलता हासिल की गई।