आंतकवादियों से मुठभेड़ में एक और लाल हुआ शहीद,कुछ ही महीनों में होने वाली थी शादी

भारत-पाकिस्तान सीमा पर पाकिस्तान की नापाक हरकतें जारी है। पाक सेना ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा से सटे तरकुंडी और बालाकोट सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी सैनिकों ने शुक्रवार देर रात और शनिवार तड़के भारतीय चौकियों को निशाना बनाया। पाकिस्तान की ओर से की गई इस गोलाबारी में एक जवान मोर्टार शैल की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल जवान को तुरंत सैन्य अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान जवान ने दम तोड़ दिया। जवान की पहचान हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर तहसील गलोड़ गांव के 24 वर्षीय रोहिन कुमार पुत्र रसील कुमार के रुप में हुई है। रोहिन कुमार की नवंबर माह में शादी होने वाली थी।
रा‍ेहिन कुमार 2016 में सेना में शामिल हुए थे। 24 की उम्र में बेटे की शहादत से परिवार रो रोकर बेहाल है। प‍िता ने हलवाई का काम कर बेटे को पढ़ा लिखाकर देश सेवा के लिए भेजा था। लेकिन सैनिक बेटा परिवार का ज्‍यादा समय तक सहारा नहीं बन पाया।रोहिन की एक बहन है, जिसकी शादी हो गई है। सैनिक का और कोई भाई नहीं है। माता-प‍िता इकलौते बेटे के बलिदान की खबर सुनने के बाद बेसुध हैं। प्रशासन का कहना है शाम तक जवान की पार्थिव शरीर गांव पहुंच सकता है।
इससे पहले बीते बुधवार को पाकिस्तान ने जिला बारामुला के उड़ी सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया जिसमें एक नागरिक अल्ताफ हुसैन की मौत हो गई थी। उरी में भी पाकिस्तान द्वारा किए गए स्नाइपर फायर में सेना का कुली भी शहीद हो गया था। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। बिना किसी उकसावे के पाकिस्तानी सेना की तरफ से LoC पर भारतीय इलाकों में गोलीबारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *