बद्रीनाथ हाईवे बाजपुर और लामबगड़ में मलबा आने से 3 घंटे तक बाधित रहा। सड़कों पर मलबा आने से जिले के 20 ग्रामीण लिंक मार्ग भी पूरी तरह बाधित रहे। जिन्हें सही करने के लिए लो नि वि व पी एम जी एस वाई की मशीने व मजदूर कार्य में जुटे हुए हैं। जिले मे़ हो रही बारिश और भूस्खलन से बद्रीनाथ हाईवे बार-बार अवरुद्घ हो रहा है। जिससे खासी परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है।
बाजपुर में खड़ी और खतरनाक बनी चट्टान से रुक-रुककर मलबा और बोल्डर हाईवे पर गिर रहे हैं। जिससे यहां पर वाहनों की आवाजाही मुश्किल से हो पा रही है।
शुक्रवार रात को बारिश होने से सुबह पांच बजे बाजपुर और लामबगड़ में मलबा और बोल्डर हाईवे पर आ गए। सुबह छह बजे मशीनों से मलबा हटाने का काम शुरु हुआ। जिसके बाद सुबह आठ बजे वाहनों की आवाजाही सुचारु हो पाई। बारिश होने पर दोबारा हाईवे के अवरुद्घ होने के आसार बने हुए हैं। जिससे खतरे का भी भय बना हुआ है।