नैनीताल: कुमाऊं विश्वविद्यालय के मुताबिक स्नातक एवं परास्नातक कक्षाओं के जिन विद्यार्थियों के असाइनमेंट के नंबर नहीं होंगे, उनका रिजल्ट घोषित नहीं होगा। केवल उन्हीं विद्यार्थियों का रिजल्ट घोषित होगा जिनके असाइनमेंट के नंबर महाविद्यालयों से पोर्टल के माध्यम से आए हैं। असाइनमेंट जमा करने से वंचित इन विद्यार्थियों के बारे में बाद में निर्णय लिया जाएगा।
बता दे कि कुमाऊं विवि ने स्नातक एवं परास्नातक सेमेस्टर प्रणाली के बच्चों के असाइनमेंट के नंबर चढ़ाने के लिए पोर्टल खोला था। एमबीपीजी कालेज समेत दूसरे कॉलेजों के शिक्षकों ने स्नातक के नंबर तो पोर्टल पर चढ़ा दिए हैं, विश्वविद्यालय ने सबसे पहले स्नातक सेमेस्टर के असाइनमेंट के नंबर मांगे थे। स्नातक छठे सेमेस्टर और पीजी के चतुर्थ सेमेस्टर के असाइनमेंट के नंबर अभी पोर्टल पर चढ़ाने की प्रक्रिया शुरू होती कि इससे पहले ही कुमाऊं विवि का पोर्टल बंद हो गया है।
प्रमोट विद्यार्थियों का पांच को रिजल्ट घोषित होगा । कुमाऊं विश्वविद्यालय ने स्नातक एवं परास्नातक के सेमेस्टर के विद्यार्थियों के असाइनमेंट के नंबर चढ़ाने के लिए खोला गया पोर्टल अब बंद कर दिया है। जिन विद्यार्थियों ने असाइंमेंट जमा नहीं किए है उनका निर्णय बाद में लिया जाएगा।