उत्तराखंड में बेटियों का भविष्य सवारने के लिए राज्य सरकार ने प्रदेश की लड़कियों के लिए एक विशेष योजना चलाई जाती है। इस योजना में गरीब परिवार की लडक़ी को आर्थिक सहायता दी जाती है। प्रदेश सरकार इस योजना के द्वारा लडक़ी के जन्म से लेकर उसकी शादी तक के लिए पैसे देगी, जिससे वे अच्छी से अच्छी शिक्षा प्राप्त हो सके और अपने पैरों में खड़ी हो सके। इस योजना की शुरुआत प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जनवरी 2018 में की है। बताते चले कि एक जुलाई 2017 से पहले नंदा देवी कन्या धन योजना और गौरा देवी कन्या योजना नाम से दो अलग योजनाएं थीं। इसे अब नंदा गौरा कन्या जन धन योजना कर दिया गया है। इस योजना का लाभ पाने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।
1) 12वीं पास की अंकतालिका
2) बालिका का एकल खाता
3) जन्मतिथि प्रमाण पत्र
4) परिवार रजिस्टर की नकल
5) राशन कार्ड
6) आधार कार्ड
7) 6000 से कम का आय प्रमाण पत्र
8) ई एफिडेविट- परिवार की किन्हीं दो बालिका को लाभ मिलने से संबंधित
9) 2 अविवाहित प्रमाण पत्र (एक ग्राम प्रधान द्वारा और एक आंगनबाडी़ कार्यकत्री द्वारा)
10) प्रधानाचार्या द्वारा संस्तुति
11) आंगनबाडी़ कार्यकत्री संस्तुति
12) फार्म 30 नवंबर 2020 तक अवश्य जमा कर दें
One Reply to “जानें नंदा गौरा कन्या जन धन योजना कैसे मिलेगा कन्याओं को लाभ, मिलेगी कैसे मिलेगी आर्थिक मदद”
Basot