बारिश के चलते सड़के हुई बंद, लोगों को करना पड़ रहा कई दिक्कतों का सामना

 

रिपोर्ट – स्मृति तिवारी

राज्य में बारिश की वजह से 211 सड़कें बंद हो गई। इस वजह से लोगों को आवाजाही में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश की वजह से राज्य में चार राष्ट्रीय राजमार्ग, आठ स्टेट हाईवे और छह जिला मार्ग बंद चल रहे हैं। लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता हरिओम शर्मा ने बताया कि सड़कों को खोलने का काम तेज गति से किया जा रहा है।
शनिवार को राज्यभर में 116 सड़कें बंद हुई। जबकि कुल 117 सड़कों को यातायात के लिए खोला गया। इसके बाद अब 211 सड़कें बंद हैं। शर्मा ने बताया कि राज्यभर में लोनिवि की कुल 125 जबकि पीएमजीएसवाई की 86 ग्रामीण सड़कें बंद चल रही हैं।
उन्होंने बताया कि सड़कों को खोलने के लिए 313 जेसीबी और पोकलैंड मशीनें लगाई गई हैं। उन्होंने बताया कि लोनिवि के सभी अधिशासी अभियंताओं को निर्देश दिए गए हैं कि प्रमुख सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर खोला जाए।

तीन घंटे बाधित रहा बदरीनाथ हाईवे, चमोली जिले में 20 लिंक मार्ग अवरुद्ध
गोपेश्वर। बदरीनाथ हाईवे बाजपुर और लामबगड़ में मलबा आने 3 घंटे से अधिक समय तक बाधित रहा। सड़कों पर मलबा आने से जिले 20 ग्रामीण लिंक मार्ग भी बाधित रहे । इन्हें सुचारु करने में लोनिवि,पी एम जी एस वाई की मशीने व मजदूर जुटे हैं । जिले मे़ बारिश और भूस्खलन से बदरीनाथ हाईवे बार-बार अवरुद्घ हो रहा है।
शुक्रवार की रात्रि व शनिवार को हाईवे बाजपुर और लामबगड़ में करीब तीन घंटे से अधिक समय तक अवरुद्घ रहा। बाजपुर में खड़ी और खतरनाक बनी चट्टान से रुक-रुककर मलबा और बोल्डर हाईवे पर गिर रहे हैं। जिससे यहां पर वाहनों की आवाजाही मुश्किल से हो पा रही है।
शुक्रवार रात को बारिश होने से सुबह पांच बजे बाजपुर और लामबगड़ में मलबा और बोल्डर हाईवे पर आ गए। सुबह छह बजे मशीनों से मलबा हटाने का काम शुरु हुआ। जिसके बाद सुबह आठ बजे वाहनों की आवाजाही सुचारु हो पाई। बारिश होने पर दोबारा हाईवे के अवरुद्घ होने के आसार बने हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *