उत्तराखंड : देहरादून में एक सप्ताह तक नहीं कर सकेंगे एंट्री

 

रिपोर्ट – किरन जोशी

देहरादून : बाहरी प्रदेशों से दून लौटने वाले जिन प्रवासियों ने रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है, वे फिलहाल एक हफ्ते तक दून में एंट्री नहीं कर पाएंगे। डिक्सि्ट्रक्ट एडमिनिस्ट्रेशन बाहरी राज्यों से दून आने वाले 1500 लोगों को ही पर डे एंट्री दे रहा है। डीएससीएल के ऐप पर अगले 7 दिन तक के सभी रजिस्ट्रेशन फुल हो चुके हैं। यानी कि दूसरे राज्य में रहने वाला कोई व्यक्ति रक्षाबंधन पर या उसके बाद 7 अगस्त तक देहरादून आना चाहता है और उसने ऐप पर रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो वह देहरादून में एंट्री नहीं कर पायेगा। 7 अगस्त के बाद के लिए फिलहाल रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि लोड बढ़ जाने के कारण ऐसा हो सकता है। जल्दी ही 7 अगस्त के बाद के लिए रजिस्ट्रेशन होने लगेंगे।
अनलॉक-2 के आखिरी दिनों में यानी जुलाई लास्ट में बड़ी संख्या में लोग बाहरी राज्यों से देहरादून आने लगे तो उन पर नजर रखना कठिन हो गया था। ऐसे में डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने प्रतिदिन 1500 लोगों को दून में एंट्री देने की लिमिट तय की। एंट्री के लिए डीएससीएल के ऐप पर रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है। इस व्यवस्था के बाद से बड़ी संख्या में लोगों को दून के एंट्री प्वॉइंट से वापस लौटना पड़ रहा है।
रजिस्ट्रेशन और 1500 लिमिट के नियम से अनजान सैकड़ों लोग सैटरडे को भी आशारोड़ी चेकपोस्ट पहुंचे, लेकिन रजिस्ट्रेशन न होने के कारण उन्हें वापस लौटना पड़ा। पहुंचे ऐसे लोगों का साफ कह दिया गया कि अब न रजिस्ट्रेशन संभव है और न ही वे सिटी में एंट्री कर पाएंगे।
आमतौर में देहरादून आने वाले लोग अपने राज्य से देहरादून तक का पास बनाकर आ रहे हैं। लेकिन, देहरादून में एंट्री के लिए ये पास मान्य नहीं किये जा रहे हैं। चेकपोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों को साफ आदेश हैं कि दूसरे राज्यों से पास लेकर आने वालों या कोरोना नेगेटिव का सर्टिफिकेट होने के बाद भी किसी को एंट्री न दी जाए। केवल उन्हीं लोगों को एंट्री दी जाए जिन्होंने डीएससीएल के ऐप पर रजिस्ट्रेशन करवा रखा हो।
रजिस्ट्रेशन और 1500 लिमिट के नियम से अनजान सैकड़ों लोग सैटरडे आशारोड़ी चेकपोस्ट पहुंचे, लेकिन रजिस्ट्रेशन न होने के कारण उन्हें वापस लौटना पड़ा। पहुंचे ऐसे लोगों का साफ कह दिया गया कि अब न रजिस्ट्रेशन संभव है और न ही वे सिटी में एंट्री कर पाएंगे।

दूसरे राज्यों से लौट रहे उत्तराखंड के उन प्रवासियों को भी इस नई व्यवस्था से परेशानी हो रही है, जिन्हें देहरादून आना है। उनको भी आशारोड़ी पर रोक दिया जा रहा है। देहरादून होकर अपने घर जाने वाले ऐसे लोगों को आशारोड़ी से एंट्री करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। बताया जाता है कि राज्य के दूसरे डिस्ट्रिक्ट में ऐसी कोई शर्त नहीं हैं। अन्य एंट्री प्वॉइंट्स पर कुछ दिन के लिए आने वालों को इसी रास्ते वापसी करने के लिए कहा जा रहा है।
एसडीएम गोपाल राम बिनवाल का यह भी कहना है कि हर दिन 1500 लोगों की देहरादून में एंट्री की लिमिट लोगों की सेफ्टी के मद्देनजर तय की गई है। रक्षाबंधन के कारण फिलहाल ज्यादा लोग देहरादून आ रहे हैं, इसलिए अगले कुछ दिन तक के लिए एंट्री की लिमिट पूरी हो चुकी है। रक्षाबंधन के बाद स्थिति सामान्य हो जाने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *