अयोध्या में राम मंदिर की तर्ज पर बनेगा अयोध्या का नया रेलवे स्टेशन

अयोध्या में भव्य राम मंदिर के साथ साथ ही राम नगरी अयोध्या का भी कायाकल्प होगा। भारतीय रेलवे ने राम जन्मभूमि मंदिर के भूमि पूजन से तीन दिन पहले रविवार को बताया कि नए अयोध्या स्टेशन के पहले चरण का निर्माण जून, 2021 तक पूरा कर लिया जाएगा। रेलवे ने बताया कि स्टेशन दिखने में राम जन्मभूमि मंदिर जैसा होगा और यहां आने वाले यात्रियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव चौधरी ने बताया कि पहले चरण में प्लेटफॉर्म संख्या 1, 2/3 का काम, मौजूदा बरामदा, सीढ़ियों और परिसर निर्माण का कार्य पूरा किया जाएगा। चौधरी ने बताया कि इस स्टेशन के निर्माण को 2017-18 में मंजूरी मिली थी और इसे बनाने में करीब 104 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
उन्होंने कहा, ‘नए अयोध्या स्टेशन के पहले चरण का काम जून, 2021 तक पूरा हो जाएगा।’
अयोध्या स्टेशन के कायाकल्प को लेकर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया, ‘देश के करोड़ो लोगो की आस्था के प्रतीक श्री रामजन्मभूमि मंदिर के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में रेलवे कर रहा है अयोध्या स्टेशन का पुनर्विकास।’
उत्तर रेलवे की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, ‘महत्व को ध्यान में रखते हुए रेलवे अयोध्या स्टेशन पर अत्याधुनिक सुविधाएं, यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं, स्वच्छता, सुन्दरता और उच्च गुणवत्ता वाली तमाम अन्य अपेक्षित सुविधाएं मुहैया कराने की दिशा में बढ़ रहा है।’ इसका मतलब राम मंदिर निर्माण के साथ ही अयोध्या के कायाकल्प का काम भी शुरू हो रहा है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *