राखी
राखी का त्यौहार है आया,
भाई बहन की खुशियां लाया,
सावन के महीने में,
भाई बहन का प्यार है लाया।
भाई की कलाई में
राखी बांधने का त्यौहार है लाया,
राखी का त्यौहार है आया,
स्नेह का त्यौहार है लाया,
मिठाई ,अक्षत,फूल, और राखियों से
सजाकर थाली को, लायी है बहन
बांधे भाई की कलाई में धागा
और लेती है वादा
साथ ना छोड़ना कभी,
बहन को भूलना ना कभी,
करो वादा भैय्या,
लाज रखना मेरी। भैय्या
राखी का त्यौहार है आया,भाई बहन की खुशियां लाया।
भाई कहता बहन को
जो भूले ना किसी को
अटूट प्रेम का बंधन है ये
हर घर में बिखेरता प्रेम है ये
सब चीजों से बढ़कर है,
तेरा मेरा प्रेम ये
सदा साथ रहूंगा तेरे,
वचन है तेरा मुझसे ये,
सदा बहन की रक्षा करूंगा
है तेरा गिफ्ट राखी का ये,
है तेरा गिफ्ट राखी का ये।।
मानसी जोशी
Wow, tjis parafraph is good, my youmger sister iis analyzing these kinnds
of things, sso I am ggoing to telll her.