देश में कोरोना वायरस का प्रकोप दिन पर दिन तेजी बढ़ रहा है। हर रोज हजारों की संख्या में देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो रही है। अब देश में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा 18 लाख 56 हजार के पार हो गया है। जिसमें से 12 लाख 30 हजार से अधिक लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 5 लाख 86 हजार से अधिक लोग अभी भी संक्रमित है। इसी के साथ मृत्यु का आंकड़ा 39,000 के पार हो गया है। देश में महाराष्ट्र कोरोना वायरस के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना वायरस के 4 लाख 50 हजार से ज्यादा मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। वहीं दूसरे नंबर पर तमिलनाडु है, जहां 2 लाख 63 हजार के करीब कोरोना वायरस के संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं। तीसरे नंबर पर आंध्रा प्रदेश में 1 लाख 66 हजार से अधिक कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। चौथे नम्बर पर दिल्ली है जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 39 हजार से अधिक हो चुकी है। साथ ही देश में कुल 2 करोड़ 2 लाख 2 हजार से अधिक टेस्ट हो चुके हैं।
उत्तराखंड की बात करें तो उत्तराखंड में कोविड-19 के कुल संक्रमित लोगों की संख्या 7,800 हो गई है। जिसमें से 4,538 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 3,134 मरीज अभी भी संक्रमित हैं। इसी के साथ मृतकों का आंकड़ा 90 हो गया है। साथ ही प्रदेश में 1 लाख 78 हजार से अधिक टेस्ट हो चुके हैं। आज उत्तराखंड में कुल 207 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई। सबसे अधिक हरिद्वार में 102 लोग संक्रमित पाए गए। आज अल्मोडा में 5 नए कोरोना के केस आए ।