धौलादेवी विकासखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों का चौमुखी विकास अब नरेंद्र बिष्ट के नेतृत्व में होगा

उक्रांद के प्रदेश सचिव एवम् उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी दीवान सिंह बनौला के नेतृत्व में क्षेत्र के समाजिक कार्यकर्त्ता एवम् उक्रांद के कार्यकर्ताओ का एक शिष्टमंडल धौलादेवी ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधी एवम् भाजपा नेता नरेन्द्र बिष्ट से उनके आवास डूंगरा में मिलकर क्षेत्र के विकास को लेकर घंटो वार्ता कर लौटा। दीवान बनौला ने प्रेस को जारी बयान में कहा की नरेन्द्र बिष्ट ने शिष्टमंडल को भरोसा देते हुए कहा कि सम्पूर्ण विकास खंड का चौहमुखी विकास के लिए क्षेत्र की जनता सहित सभी गणमान्य नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवम् दल-गत राजनिति से उपर उठकर सभी के सहयोग के साथ सुझाव भी लिए जाएंगे, शिक्षा, स्वास्थ, सड़क, कृषि एवम् उद्यान, लघु रोजगार जैसी विषयों से आम जनता को जोड़ा जाएगा।
उन्होंने वार्ता में यह भी बताया कि क्षेत्र के विकास कार्यों मे किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी।सभी अधिकारी एवम् कर्मचारियों का पूर्ण सहयोग भी किया जाएगा उत्तराखंड सरकार के द्वारा ग्रामीण विकास के लिए बनाई गई योजनाओ को आम जनता को बताकर धरातल में लाने का प्रयास कर जनता को योजनाओं से जोड़ा जाएगा।
उन्होंने शिष्टमंडल को यह भी भरोसा देते हुए कहा कि विकास खंड धौलादेवी को एक मॉडल के रूप में विकसित किया जाएगा।
नरेन्द्र बिष्ट ने कहा कि समय – समय पर क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता, वरिष्ठ नागरिक, पत्रकार मित्रो के साथ आम जनता के पूर्ण सहयोग के साथ राय भी ली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *