उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 8 हजार के पार, जाने आज किस जिले में आए कितने मरीज रिपोर्ट में

देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। केंद्र और राज्य सरकारों की तमाम कोशिशों के बावजूद रोजाना नए मरीजों और मृतकों की संख्या में भारी मात्रा में उछाल दर्ज हो रहा है। उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा बढ़ने के साथ ही नए पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं। रविवार को 5 संक्रमितों की मौत हुई और 208 कोरोना संक्रमित मिले। अब प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 8808 हो गया है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, आज 309 लोग ठीक हो कर घर वापस गए हैं और कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 3028 हो गई है। ऊधम सिंह नगर में सबसे ज्यादा 63 केस सामने आए हैं। बता दें कि प्रदेश में अब तक 95 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
किस जिले में कितने नए मरीज आए आज –
देहरादून 48, नैनीताल 10, हरिद्वार 23, उत्तरकाशी 8, अल्मोडा में 3, चम्पावत में 10, चमोली/ रुद्रप्रयाग में 1,1, टिहरी 3 और पिथौरागढ़ में 32 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *