खुशखबरी- उत्तराखंड सरकार ने निकाली युवाओं के लिए 2000 से भी ज्यादा नौकरियां, जानें कैसे करें आवेदन

रिपोर्ट – आरती बिष्ट

कोरोनाकाल में रोजगार को लेकर उत्पन्न चिंताओं के बीच होप से नई उम्मीदें जगी हैं। राज्य में अभी तक 2277 नौकरियों के लिए होप पोर्टल के जरिए आवेदन मांगे गए हैं। अगर आप भी नौकरी के इच्छुक है तो होप पोर्टल आपके लिए काफी मददगार होगा । विभिन्न संस्थाओं और कंपनियों की ओर से यह डिमांड दी गई है।
हरिद्वार में रोजगार के नए अवसर सबसे ज्यादा हैं।  मुख्यमंत्री सीएम रावत ने मंत्रीमंडल की मौजूदगी में ढाई महीने पहले 13 मई को होप पोर्टल की शुरुआत की थी। इसका सीधा उद्देश्य घर लौटे प्रवासियों के साथ ही राज्य के बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करवाना था, जो अब राज्य के युवाओं के लिए नई उम्मीद जगा रहा है। अभी तक हरिद्वार से 1210 रोजगार की डिमांड विभिन्न कंपनियों की ओर से दी गई है। जिसमें इंजीनियरिंग, फार्मा और कार्मस स्नातक और स्नातकोत्तर युवाओं के साथ ही 10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए नौकरी के मौके हैं। ऊधमसिंहनगर से भी इंडस्ट्री की ओर से होप पोर्टल के जरिए 656 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
यहां आईटीआई, पॉलिटेक्निक और 8वीं, 10वीं पास युवाओं को भी नौकरी के मौके दिए गए हैं। देहरादून में 156 पदों पर जो आवेदन मांगे हैं, उसमें होटल इंडस्ट्री में भी युवाओं की जरूरत है। जबकि नैनीताल में 252 पदों में मशीन ऑपरेटर के 250 और  इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के दो पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसके अलावा राज्य के बाकी जिलों में सिर्फ टिहरी से ही नौकरी की डिमांड होप पोर्टल पर आई है। टिहरी में बीसीए पास तीन युवाओं की डिजिटल मार्केटिक से जुड़े फील्ड में नौकरी का अवसर दिया गया है।
आपको उत्तराखंड सरकार के होप पोर्टल
https://hope.uk.gov.in/
के जरिए रोजगार प्राप्त करने के लिए इस पर पंजीकरण करना होगा। आगे पोर्टल पर ही जिलेवार नौकरियों की जानकारी दी गई है, जहां नौकरी के लिए आवेदन करते वक्त आपको होप पोर्टल का अपना पंजीकरण संख्या डालकर आवेदन करना होगा। इसके बाद आप अपनी इच्छानुसार नौकरी देख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *