आज दिनांक 4/08/2020 को हिन्दू जागरण मंच अल्मोडा के कार्यकर्ताओं द्वारा सोबन सिंह जीना की जयन्ती पर सर्वप्रथम सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोडा़ में सोबन सिंह जीना की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किए गए उसके बाद होलीडेहोम पर वृक्षारोपण कार्यक्रम वहां की मैनेजर शीला शाह के संरक्षण में किया गया उसके बाद कार्यकर्ताओं ने पांडे खोला पार्क में फलदार पौधे रोप कर सोबन सिंह जीना को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री जगदीश जोशी, जिला अध्यक्ष अभय शाह, वीरांगना वाहिनी जिला अध्यक्षा विद्या लटवाल, वीरांगना महामंत्री बिंदु भंडारी, युवा वाहिनी जिला अध्यक्ष अमन नजौन, जिला उपाध्यक्ष अभय उप्रेती, विकास कनौजिया, वीरांगना नगर अध्यक्ष आरती गुप्ता, ममता गुप्ता,शशि गुप्ता व होलीडेहोम की मैनेजर शीला शाह आदि लोग उपस्थित रहे