ग्रामीण क्षेत्रों में अब केवल 10 रूपए में मिलेगा एलईडी बल्ब जाने क्या है पूरी ख़बर

रिपोर्ट – किरन जोशी

केन्द्र सरकार की संयुक्त उद्यम कंपनी ऊर्जा दक्षता सेवा लिमिटेड (ईईएसएल) जल्द ही देशभर में ग्रामीण उजाला योजना लांच करने जा रही है। इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों के विद्युत उपभोक्ताओं को दस रुपये में नौ वाट का एक एलईडी बल्ब मिलेगा। प्रति परिवार के लिए चार बल्ब उपलब्ध कराने पर विचार चल रहा है।
अभी तक शहरी क्षेत्रों में चल रही इस योजना में ग्राहकों को 70 रुपये तक का एक एलईडी बल्ब दिया जा रहा था। उत्तराखंड में अभी तक कंपनी द्वारा 56 लाख 19 हजार एलईडी बल्ब बेचे जा चुके है।जबकि देशभर में गुरुवार तक साढ़े 36 करोड़ एलईडी बल्ब बेचे जा चुके हैं ।
ईईएसएल अधिकारियों के अनुसार, अभी तक 70 फीसदी शहरी आबादी को एलईडी बल्ब बेचे जा चुके हैं। अब 30 फीसदी दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र की आबादी के लिए ये योजना लाई जा रही है।
योजना का मूल उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर ग्रामीण उपभोक्ताओं की बिजली खपत को न्यूनतम करना है। कंपनी ने इस योजना में देश में पचास करोड़ एलईडी बल्ब बेचने का लक्ष्य रखा है। इससे प्रतिवर्ष 60 हजार करोड़ रुपये मूल्य की बिजली की बचत होने का अनुमान है।
योजना लांच करने का दिन निश्चित नहीं किया है। अभी तक कम्पनी 36 करोड़ एलईडी की बिक्री से 9522 मेगावाट बिजली की बचत कर चुकी है। इससे देश को 19025 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। कार्बन डाई ऑक्साइड के उत्सर्जन में काफी कमी आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *