मुख्य परीक्षाओं को लेकर कुमांऊ विश्वविद्यालय ने अपना रुख स्पष्ट किया है, जल्द ही परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिए जाएंगे। अभी जिन विद्यार्थियों को प्रमोट किया जा रहा है उनका रिजल्ट तैयार किया जा रहा है। पांच अगस्त को यह रिजल्ट घोषित करने की तैयारी है।
परीक्षा नियंत्रक प्रो. एचसीएस बिष्ट ने बताया की प्रमोट किए जाने विद्यार्थियों के रिज्लट घोषित होने के बाद मुख्य परीक्षाएं 24 अगस्त से कराई जानी प्रस्तावित हैं। साथ ही भूतपूर्व विद्यार्थियों और व्यवसायिक पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं भी संपन्न कराई जाएंगी। परीक्षा तिथि का घोषित होना बाकी है।