कर्नाटक के बेलागवी में पुजारी विजयेंद्र को जान से मारने की धमकी दी गई है। इस शिकायत पर बेलगावी पुलिस को दी गई। पुलिस ने कहा कि 75 वर्षीय विजयेंद्र को फोन पर धमकी मिली। बेलगावी के तिलकवाड़ी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है।
बता दें की राम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़े पुजारी विजयेंद्र ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में राम मंदिर निर्माण के लिए मुहूर्त पूजा का बताया। 5 अगस्त को, कई लोग भूमि पूजन और शिलान्यास का शुभ मुहूर्त के रूप में विरोध कर रहे हैं। पुजारी विजयेंद्र अंतिम रामजन्मभूमि आंदोलन से जुड़े थे और इस साल फरवरी में मंदिर निर्माण के आयोजकों ने उनसे भूमिपूजन का मुहूर्त निकालने के लिए संपर्क किया। इस दौरान, विजयेंद्र ने मुहूर्त के लिए चार तारीखें ली थीं। 29 जुलाई, 31 जुलाई, 1 अगस्त और 5 अगस्त को उन्होंने भूमि पूजन का शुभ समय कहा। ये सभी तिथियां हिंदुओं के पवित्र महीने सावन में पड़ती हैं।