रुद्रपुर : संदिग्ध हालात में भाजपा नेता के बेटे की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि शाम को संजय के पेट में अचानक से जोर का दर्द होने लगा। इस पर परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। उनकी हालत को गंभीर देखकर डाक्टरों ने उन्हें आगे रेफर कर दिया। परिजन उन्हें लेकर किच्छा रोड स्थित अस्पताल पहुंच गए। जहां उपचार के दौरान देर रात संजय की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो पाएगी। वहीं मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
ट्रांजिट कैंप, वार्ड नंबर दो निवासी किरन सरदार भाजपा नेता हैं। ट्रांजिट कैंप में ही उनका स्कूल भी है। जिसका काम उनका 25 वर्षीय पुत्र संजय सरदार देखता था।
बताया जा रहा है कि सोमवार दोपहर संजय अपने चार मित्रों के संग बाजार गया था। उन्होंने वहीं गांधी पार्क में खाना खाया और कोल्डड्रिंग पी। इसके बाद सभी घर को चले गए।
शाम को अचानक हुए पेट दर्द दौरान देर रात संजय की मौत हो गई। इसका पता चलते ही परिजन और अन्य रिश्तेदार अस्पताल पहुंच गए। और सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ अमित कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि होगी।