प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला रखेंगे। जिसके चलते पूरे शहर में Covid-19 प्रोटोकॉल सहित सुरक्षा-व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई हैं। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरी ने कहा कि कार्यक्रम में सोशल डिस्टैंसिंग को सुनिश्चित करने के लिए फैसला किया गया है कि 200 से ज्यादा लोग इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। पीएम मोदी आधारशिला रखने से पहले मंदिर में भगवान राम और हनुमान गढ़ी मंदिर में भगवान हनुमान की प्रार्थना करेंगे। इसके साथ ही सभी मुख्यमंत्रियों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा।
हम आपको बता दें कि राम की नगरी अयोध्या में भव्य राम मंदिर की आधारशिला प्रधानमंत्री मोदी ठीक 12 बजकर 40 मिनट और 8 सेकंड पर रखेंगे। इस कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी ढाई घंटे का वक्त बिताएंगे।
वहीं, कार्यक्रम स्थल के मंच पर सिर्फ 6 लोग ही मौजूद होंगे. जिसमें पीएम मोदी के अलावा उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपालदास, महामंत्री चंपत राय और संघ प्रमुख मोहन भागवत मौजूद होंगे. मोहन भागवत चार अगस्त को अयोध्या पहुंचेंगे. राम मंदिर की आधारशिला को रखने के बाद दोपहर 2 बजकर 10 मिनट पर पीएम मोदी दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे ।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह भी कहा कि पांच से अधिक लोगों को एक जगह पर इकट्ठा होने की अनुमति नहीं दी जाएगी लेकिन शहर में दुकानें खुल सकती हैं। उन्होंने बताया कि जिन पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है और जिनकी उम्र 45 साल से कम है, उन्हें इस दिन प्रधानमंत्री की सुरक्षा-व्यवस्था में तैनात किया जाएगा।
इसके अलावा पुलिस ने रूट डायवर्जन की योजना बनाई है जिसमें शहर में करीब एक दर्जन स्थानों पर बैरिकेड्स लगाकर ट्रैफिक की आवाजाही को आसान बनाया जाएगा। यूपी के DGP ने बताया कि प्रधानमंत्री के इनर सिक्योरिटी रिंग को स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) के अधिकारी संभालेंगे और इस रिंग के करीब पुलिस तैनात होगी।