उत्तराखंड क्रांति दल द्वारा हल्द्वानी बुद्ध पार्क में मुख्यमंत्री का बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया गया, साथ ही कई अन्य मागों के लिए रोष प्रकट किया गया, जाने पूरी जानकारी रिपोर्ट में

हल्द्वानी: आज उत्तराखंड क्रांति दल के द्वारा बुद्ध पार्क में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया गया। उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय महामंत्री सुशील उनियाल ने कहा कि उक्रांद की मांग है कि चल्थी पुल जो कि टनकपुर जौलजीवी मार्ग पर प्रस्तावित निर्माण है के वित्तीय अनियमितता की जांच 2016 से की जाय, इस पुल हेतु की गई टेंडर प्रक्रिया की जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी से करवाई जाए। पुल निर्माण हेतु केंद्र सरकार द्वारा जारी धन जो लगभग 30 करोड़ रुपये है उसका 2017 से ब्याज की राशि का वित्त ऑडिट हो। पुल निर्माण कार्य जिन ठेकेदारों को दिया गया क्या वे इस कार्य के लिए हैं? इसकी उच्च स्तरीय जांच की जाए।
चल्थी पुल निर्माण में ब्रिडकुल द्वारा लगभग 22 लाख रुपये का भुगतान कंसल्टेंट फर्म को किया गया है जो कि प्रोजेक्ट निर्माण नियमानुसार गलत है इसकी भी जांच होनी आवश्यक है।
इस निर्माण में लापरवाही करने वालों के खिलाफ जांच कर उचित कार्यवाही की जानी आवश्यक है। उन्होंने आगे कहा कि ब्रिडकुल के अधिकारियों की सम्पत्ति की जांच की जानी आवश्यक है अन्यथा आज के बाद हम स्वयं कार्यवाही के लिए बाध्य होंगे।
शीघ्र ही जनहित व देशहित के मुद्दे ( चल्थी पुल निर्माण) को नजरअंदाज करने के आरोपी उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया जायेगा, व भारत सरकार से पत्राचार करके इन दोषियों को सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा। यदि केंद्र सरकार भी इस पर आवश्यक कार्यवाही नही करती तो इन भरष्टाचारियों को हम माननीय न्यायालय के समक्ष तक ले जाएंगे, जिससे इनके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *