UPSC ने सिविल सर्विस एग्जाम 2019 का फाइनल रिजल्ट किया जारी, प्रदीप सिंह ने किया टॉप

UPSC ने सिविल सर्विस एग्जाम 2019 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसके लिए प्रोवीजनल अपॉइन्टमेंट लिस्ट भी जारी कर दी गई है। यूपीएससी ने सितंबर 2019 में सिविल सर्विसेज़ एग्जाम की लिखित परीक्षा ली थी। वहीं 2020 फरवरी-अगस्त के बीच पर्सनालिटी टेस्ट, इंटरव्यू आयोजित किए गए थे। इस एग्जाम में प्रदीप सिंह ने टॉप किया है। हर साल IAS, IPS, IRS और IFS ऑफिसर बनने का बनने का ख्वाब देखने वाले लाखों उम्मीदवार यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा देते हैं।
UPSC ने परीक्षा में कुल 829 उम्मीदवारों को सलेक्ट किया है। जिसमें से 304 उम्मीदवार जनरल कैटेगरी से, 78 EWS, 251OBC, 129 SC और 67 ST कैटेगरी से हैं। परीक्षा के मार्क्स रिजल्ट के 15 दिनों के बाद जारी किए जाएंगे।
वहीं यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने 182 उम्मीदवारों को रिजर्व लिस्ट में रखा है। इन उम्मीदवारों में 91 GEN, 9 EWS, 71 OBC, 8 SC, 3 ST वर्ग से शामिल किए गए हैं।
प्रदीप सिंह ने यूपीएससी सिविल सेवा (मेन्स) परीक्षा 2019 में टॉप किया है। दूसरे स्थान पर जतिन किशोर और तीसरे स्थान पर प्रतिभा वर्मा रहीं हैं।
यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम के लिए इंटरव्यू 20 जुलाई को शुरू हुए थे। इसका रिजल्ट मंगलवार सुबह जारी कर दिया गया। अभ्यर्थी यू‍पीएससी की ऑफिशि‍यल वेबसाइट से अपने रोल नंबर के अनुसार अपने यूपीएससी सिविल सर्विस का रिजल्ट देख सकते हैं। बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लगे लॉकडाउन के कारण ये इंटरव्यू पहले स्थग‍ित किए गए थे।
बता दें कि यूपीएससी में प्रीलिम्स और मेन्स पास करने के बाद तीसरा पड़ाव इंटरव्यू का होता है।
इस बार कोरोना काल होने के चलते यूपीएससी के कुछ इंटरव्यू स्थग‍ित कर दिए गए थे। बाद में यूपीएससी ने उन सभी अभ्यर्थ‍ियों को कई सुविधाएं दी थीं जो इंटरव्यू में शामिल हुए थे।
UPSC ने अपने बयान में कहा था कि लॉकडाउन के चलते क्योंकि रेल सेवा पूरी तरह चालू नहीं है, इसलिए आयोग ने एकबारगी उपाय के तौर पर पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए दिल्ली आने वाले कैंडिडेट्स को आने-जाने का मुआवजा देने का फैसला किया।
यूपीएससी ने जो कैंडिडेट्स नई दिल्ली स्थित आयोग के कार्यालय पहुंचे थे उन्हें यहां एक ‘शील्ड किट’ दी थी। इस किट में एक फेस मास्क, फेस शील्ड, सैनिटाइजर की एक बोतल और दस्ताने दिए गए थे। ये सभी इंतजाम कोरोना से बचाव के लिए किए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *